Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Jul, 2025 02:54 PM

इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दर्जनों लोगों की जांच की गई
आर.एस.पुरा ( तनवीर सिंह ) : पंजाब केसरी हिंद समाचार समूह की ओर से उदास मार्ग संस्था के सहयोग से स्वर्गीय श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रविवार को बाबा दीवान सत्संग भवन, आर.एस. पुरा में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन संस्था के 23वें महागुरु बाबा भगवान दास जी महाराज ने अपने कर-कमलों से किया। कार्यक्रम में विधायक डॉ. प्रो. गारु राम भगत, बीएसएफ की 165वीं बटालियन के कमांडेंट अजय शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष देवयानी राणा तथा एसपी हेडक्वार्टर इरशाद अहमद राठर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ेंः जानें क्या है रेलवे का 'RailOne' App... टिकट Booking हुई आसान, और क्या कुछ होंगी सुविधाएं, पढे़ं....
मौके पर उपस्थित सभी अतिथियों ने स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सामाजिक योगदान को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दर्जनों लोगों की जांच की गई और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी गई। शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस सेवा कार्य की प्रशंसा की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज सेवा के प्रति स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की भावना को आगे बढ़ाना और जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here