Farooq Abdullah का PM मोदी को लेकर नया बयान आया सामने, लगाए ये आरोप

Edited By Neetu Bala, Updated: 26 Apr, 2024 01:39 PM

farooq abdullah accused modi of trying to break the country said

फारूक ने कहा,‘इंडिया गठबंधन देश के संप्रदायों के बीच दरार पैदा करने के खिलाफ है।’

श्रीनगर : नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन पर देश को तोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया। श्रीनगर में कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री का हाल ही में राजस्थान में दिया गया भाषण पूरी तरह से मुस्लिम विरोधी है और उसने देश के मुस्लमानों को हिला दिया है। श्रीनगर संसदीय सीट से अपनी पार्टी उम्मीदवार आगा रुहुल्लाह के नामांकन पत्र भरने के बाद उन्होंने श्री रुहुल्लाह के समर्थन में प्रचार किया।

ये भी पढ़ेंः Handwada में पाक से सक्रिय 04 आतंकी संचालकों की संपत्ति जब्त

नैकां अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को राष्ट्र के संविधान के तहत देश के सभी लोगों की सुरक्षा करनी है। जम्मू -कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जो भी देश का प्रधानमंत्री बनेगा वह सभी के लिए पिता तुल्य है और उसे कभी भी लोगों को उनके रंग, पंथ या धर्म, भोजन या कपड़े से अलग नहीं करना पड़ेगा चाहे कोई उनकी पार्टी का हो या नही।' उन्होंने आरोप लगाया,‘मैं पीएम के भाषण से निराश हूं क्योंकि वह देश को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।’ ‘हिंदू, मुस्लिम और ईसाई सहित जो भी देश के नागरिक हैं। फारूक ने कहा,‘इंडिया गठबंधन देश के संप्रदायों के बीच दरार पैदा करने के खिलाफ है।’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!