Edited By Sunita sarangal, Updated: 06 Sep, 2024 03:21 PM
गांदरबल में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला सीट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं
श्रीनगर(मीर आफताब): शोपियां के जेनापुरा विधानसभा क्षेत्र से उनके नामांकन पत्र खारिज होने के कुछ दिनों बाद जेल में बंद धार्मिक मौलवी सर्जन बरकती ने बडगाम के बिरोह और गांदरबल सहित दो विधानसभा क्षेत्रों से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इन क्षेत्रों में दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। विवरण के अनुसार, बरकती, जो इस समय आतंकी वित्तपोषण मामले में अपनी पत्नी के साथ जेल में हैं, अब गांदरबल और बिरोह सहित दो निर्वाचन क्षेत्रों से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : दूसरे चरण के लिए इतने Candidates ने भरा नामांकन, आज होगी Nominations की जांच
गांदरबल में पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला सीट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 24 उम्मीदवारों ने अब तक अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। सर्जन बरकती की बेटी सुघरा बरकती अपने पिता के नामांकन पत्र जमा करने के दौरान बीरवाह में कई लोगों के साथ थीं।
यह भी पढ़ें : Hot Seat बिजबेहरा पर हो रहा त्रिकोणीय मुकाबला, पढ़ें सीट से जुड़ी पूरी Detail
इस बीच सर्जन बरकती की बेटी सगरा बरकती ने कहा है कि वह अपने पिता की ओर से गांदरबल और बिरोह में चुनाव प्रचार करेंगी ताकि उनके पिता और मां को कुछ राहत मिल सके। उन्होंने कश्मीर के पारंपरिक राजनेताओं की भी आलोचना की है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here