Jammu Kashmir News : पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकी हेंडलरों के खिलाफ कोर्ट ने जारी किए ये आदेश

Edited By Sunita sarangal, Updated: 12 Jun, 2024 06:06 PM

eight terror handlers declared proclaimed offenders

नामजद यह सभी आरोपी वर्तमान में पाकिस्तान अथवा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पी.ओ.के.) में छिपे बैठे हैं।

जम्मू/श्रीनगर: बारामूला पुलिस द्वारा दायर किए गए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए सहायक न्यायाधीश उरी की अदालत द्वारा आठ आतंकवादी संचालकों को भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया है। आरोपियों में मोहम्मद एजाज एवं नसीर अहमद दोनों निवासी कुंडी बरजाला, करीम दीन निवासी जाबला उरी, मोहम्मद हफीज निवासी बाबा गौवाहलन, मीर अहमद निवासी सिंहटंग, बशीर अहमद निवासी दर्दकूट, शौकत अहमद निवासी गौवाहलन तथा अहद बट्ट निवासी सौहारा शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  Breaking News : DIG और SSP पर आतंकी हमला, बंद किया गया यह हाईवे

उल्लेखनीय है कि विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकियों में निकास व आंतरिक गतिविधि नियंत्रण अधिनियम (ई.आई.एम.सी.ओ. एक्ट) की धारा 2/3 के तहत नामजद यह सभी आरोपी वर्तमान में पाकिस्तान अथवा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पी.ओ.के.) में छिपे बैठे हैं। यहीं से वह अलग-अलग आतंकी संगठनों के लिए काम कर रहे हैं। पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा दंड प्रक्रिया सहिंता (सी.आर.पी.सी.) की धारा 87 के तहत इन आठ आतंकवादी संचालकों के विरुद्ध जारी किए गए उद्घोषणा आदेशों को उनके आवासों एवं सार्वजनिक स्थानों पर चिपका दिया है, जिसमें उन्हें एक माह के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है। ऐसा न होने की सूरत में उनके विरुद्ध सी.आर.पी.सी. की धारा 88 के अंतर्गत संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!