Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Mar, 2025 03:08 PM

नई लाइन बिछने से यात्रियों को ट्रेन का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ-सात माल ढुलाई के लिए भी नए विकल्प खुलेंगे और व्यापार में वृद्धि होगी।
जम्मू डेस्क : कटड़ा से श्रीनगर तक सीधी रेल कनेक्टिविटी स्थापित हो चुकी है, जल्दी ही दिल्ली से श्रीनगर तक ट्रेन को हरी झंडी दी जाएगी। आप को बता दें कि अब रेलवे दिल्ली से जम्मू तक नई रेल लाइनें बिछाने की योजना पर सक्रिय रूप से सर्वे कर रहा है। इस नई कनेक्टिविटी से यात्रियों की संख्या में इजाफा होने का अनुमान है। इससे यात्रियों को जम्मू आने या जम्मू से दिल्ली जाने में सुविधा होगी, नई लाइन बिछने से यात्रियों को ट्रेन का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ-सात माल ढुलाई के लिए भी नए विकल्प खुलेंगे और व्यापार में वृद्धि होगी।
ये भी पढ़ेंः रिहायशी इमारत में आग का भयानक मंजर, सदमे में परिवार
दिल्ली से अंबाला तक वर्तमान में डबल लाइन है, जिसे रेलवे फोर लाइन में बदलने की योजना बना रहा है। इसके लिए DPR तैयार की जा रही है, जिससे पता चलेगा कि नई रेल लाइन बिछाने के लिए कितनी लागत आएगी। इस परियोजना की एस्टीमेटिंग की जिम्मेदारी रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग को सौंपी गई है, जिसमें उत्तर रेलवे के चार मंडल - दिल्ली, अंबाला, फिरोजपुर और जम्मू शामिल होंगे।
ये भी पढ़ेंः सरकार कर रही करोड़ों खर्च... फिर भी सड़क का निर्माण अधूरा, लोग परेशान
अंबाला से जालंधर के बीच भी डबल लाइन का सर्वे किया जा रहा है, क्योंकि दिल्ली से जम्मू तक का मार्ग सबसे व्यस्त है। नई रेल कनेक्टिविटी के चलते यात्रियों की संख्या में वृद्धि की संभावनाएं हैं, जिससे रेलवे फोर लाइन की दिशा में कदम बढ़ा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here