Edited By Sunita sarangal, Updated: 11 May, 2024 11:07 AM
आपको बता दें कि यह पुराने जीवित शैल हैं जिन्हें इन खेतों में फैंक दिया है।
साम्बा(अजय): जिला साम्बा के बड़ी ब्राह्मणा के सरोर और बिशनाह के बीच के गांव रतनाल में एक जिंदा मोर्टार शैल खेतों में मिलने से सनसनी फैल गई। वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और उसके बाद बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर उसे शैल को निष्क्रिय कर दिया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें : संदिग्ध परिस्थितयों में युवक की मौत, परिजनों ने शव हाईवे पर रख किया प्रदर्शन
बताया जा रहा है कि रिंग रोड के पास रतनाल गांव में एक व्यक्ति खेतों में जा रहा था कि उसके पैर के साथ एक वस्तु टकराई। इसके बाद उसने देखा कि वह एक मोर्टार शैल है और उसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। वहीं बम निरोधक दस्ते द्वारा शैल को पूरी तरह से डिफ्यूज कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह पुराने जीवित शैल हैं जिन्हें इन खेतों में फैंक दिया है। इसकी बात जांच पुलिस कर रही है कि यह यहां पर कैसे आया।