नशीले पदार्थों का कारोबार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, नार्को-टेररिज्म मुद्दे पर बोले जम्मू-कश्मीर के DGP

Edited By Sunita sarangal, Updated: 14 Mar, 2024 05:39 PM

dgp rr swain said narco terrorism is a big challenge

नशे के बढ़ रहे व्यापार को रोकना बहुत जरूरी है।

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में नशीले पदार्थों की तस्करी भी बढ़ती जा रही है। आज की युवा पीढ़ी भी नशे की चपेट में आ गई है। इस समस्या से निपटने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस पूरे प्रयास कर रही है। वहीं डी.जी.पी. आर.आर. स्वैन ने इस मुद्दे पर बात करते कहा कि नार्को-टेररिज्म एक बड़ी चुनौती के रूप में उभर रहा है। केवल पुलिस ही नहीं बल्कि अन्य सुरक्षा बलों को इससे प्रभावी ढंग से निपटने की जरूरत है। जम्मू-कश्मीर में नशीली दवाओं का व्यापार अब एक बड़ी चुनौती बन गया है।

यह भी पढ़ेंः-Jammu Kashmir : घराना वैटलैंड बन रहा प्रवासी पक्षियों के लिए आकर्षण का केंद्र

उन्होंने कहा कि नशेड़ी व्यक्ति उनके लिए पीड़ित है। नशे के बढ़ रहे व्यापार को रोकना बहुत जरूरी है। इसलिए यूएपीए के तहत संपत्तियों को जब्त करने की मांग के साथ-साथ नशीली दवाओं की मांग करने वालों के मुद्दे पर भी ध्यान देने की जरूरत है। जम्मू-कश्मीर में बढ़ते नशीले पदार्थों के कारोबार से निपटना एक कठिन काम है लेकिन पुलिस इसे संभालने के लिए प्रतिबद्ध है। जिस तरह पुलिस ने आतंकवादियों को शरण देने, उन्हें लाने-ले जाने और उन्हें अन्य साजो-सामान मुहैया कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई की उसी तरह की रणनीति नशीले पदार्थों के कारोबार में शामिल लोगों के लिए भी अपनाई जाएगी। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!