यात्रियों के लिए अहम खबर, लेह-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर जारी हुआ Update

Edited By Sunita sarangal, Updated: 25 Apr, 2024 11:50 AM

bro opened leh manali national highway

यह चुनौतीपूर्ण ऑप्रेशन दो अलग-अलग स्नो क्लीयरैंस टीमों द्वारा एक साथ दो छोरों से शुरू किया गया।

जम्मू: सीमा सड़क संगठन (बी.आर.ओ.) ने लेह-मनाली राजमार्ग को यातायात के लिए खोल दिया है। सर्दियां शुरू होने और बर्फ पड़ने से लेकर सर्दियां खत्म होने तक बी.आर.ओ. की ओर से यह मार्ग बंद रहता है।

यह भी पढ़ें :  बिगड़ने वाला है जम्मू-कश्मीर का मौसम, विभाग ने यात्रियों के लिए जारी की एडवायजरी

लद्दाख क्षेत्र में संपूर्ण बर्फ हटाने का कार्य बी.आर.ओ. के प्रोजैक्ट हिमांक के तहत 111 आर.सी.सी./753 बी.आर.टी.एफ. और हिमाचल प्रदेश में प्रोजैक्ट दीपक के तहत 70 आर.सी.सी./38 बी.आर.टी.एफ. द्वारा निष्पादित किया गया था। यह चुनौतीपूर्ण ऑप्रेशन दो अलग-अलग स्नो क्लीयरैंस टीमों द्वारा एक साथ दो छोरों से शुरू किया गया। जिसमें अत्यधिक कुशल जनशक्ति और अत्याधुनिक मशीनें शामिल थीं। प्रोजैक्ट दीपक ने मनाली से सरचू (लद्दाख और हिमाचल की सीमा) तक ऑप्रेशन चलाया और प्रोजैक्ट हिमांक ने लेह से सरचू तक राजमार्ग को साफ कर दिया है। एक स्थानीय बच्चे ने फीता काटा और सड़क को यातायात के लिए खोल दिया गया। इस अवसर पर प्रोजैक्ट हिमांक के कर्नल अमित साखरे, कर्नल के.एस. लवाना (कमांडर 753 टास्क फोर्स), गुलाम एम.डी. (ए.डी.सी. लेह) और सुरक्षा बलों और लद्दाख के नागरिक प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!