Breaking News: MLA तारिगामी का Article- 370 पर बयान, कह दी बड़ी बात
Edited By Neetu Bala, Updated: 06 Mar, 2025 02:05 PM

उन्होंने कहा कि धारा 370 अभी मारी नहीं है वह अभी भी जिंदा है, तभी बार-बार यह जिक्र में हैं।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 और 35-ए का मुद्दा एक बार फिर गरमाया हुआ है। विधान सभा में सीपीएम पार्टी के MlA तारिगामी का धारा- 370 पर एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने असेंबली में अपने स्पीच के दौरान 370 पर चर्चा की और मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि धारा 370 अभी मरी नहीं है वह अभी भी जिंदा है, तभी बार-बार यह जिक्र में है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग नहीं चाहते हैं कि 370 को खत्म किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here