पानी को तरस रहा नौशहरा का ये गांव, स्कूल के बच्चों सहित सड़कों पर उतरे लोग, जमकर किया प्रदर्शन

Edited By Neetu Bala, Updated: 16 Mar, 2024 04:32 PM

this village of naushehra is yearning for water

नौशहरा के गांव नोनियल के लोगों को पीने के पानी को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नौशहराः नौशहरा के गांव नोनियल के लोगों को पीने के पानी को लेकर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण आज स्थानीय लोगों ने पानी की दिक्कत को लेकर सड़क जाम कर जलशक्ति विभाग के मैकेनिकल विंग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि पिछले एक माह से हमें पानी नहीं मिल पा रहा है। पानी के लिए कई किलोमीटर तक पैदल चलकर जाना पड़ता है और पानी लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग की अधिकारियों को भी कई बार इस बारे में अवगत करवाया गया, मगर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई। वहीं इस इलाके में एक प्राइमरी स्कूल भी है। स्कूली बच्चों को पीने का पानी भी नहीं मिल पाता है। उन्होंने बताया कि जल शक्ति विभाग की मोटर जल जाती है ऐसा तर्क दिया जाता है। 

जिक्रयोग्य है कि पीने के पानी की दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों का सब्र अब टूट चुका है इसलिए गांव के लोग व स्कूल के बच्चे सड़कों पर उतर आए और जल शक्ति विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। लोगों के आक्रोश के देखते हुए ए.एस.पी. नौशहरा मोहम्मद रफी गिरी, थाना प्रभारी नौशहरा सुमित मल्होत्रा व मैकेनिकल विंग के अधिकारी लोगों के बीच पहुंचे और लोगों से बातचीत की। अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आज शाम तक नई मोटर लगा दी जाएगी और कल तक लोगों को पानी सप्लाई कर दिया जाएगा। जिसके बाद लोगों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

ये भी पढ़ेंः- Jammu News: पुलिस ने अढ़ाई करोड़ की हेरोइन के साथ 2 को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!