पुंछ : तेज हवाओं ने किया हाल बेहाल, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं पुल गिरने से कई गांवों का टूटा सम्पर्क

Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Apr, 2024 07:17 PM

poonch strong winds made the condition miserable at some places trees fell

जिस समय पुल गिरा उस समय पुल से कोई नहीं गुजर रहा था।

पुंछ (धनुज शर्मा ) : शुक्रवार दोपहर पुंछ जिले में हुई तेज वर्षा तथा तेज हवाओं का आम जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। वहीं जिले की मंडी तहसील के चकत्रो क्षेत्र में तेज हवाओं के कारण कलानि तथा चकत्रो गांव को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण झूला पुल गिर गया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि शुक्रवार शाम को तेज वर्षा के साथ अचानक तेज हवाएं चलने लगीं जिसकी चपेट में आकर पुल गिर गया। उन्होंने बताया कि इस पुल के गिरने से उनके क्षेत्र का संपर्क कट गया। गनीमत रही कि जिस समय पुल गिरा उस समय पुल से कोई नहीं गुजर रहा था नहीं तो कोई बड़ा नुकसान हो सकता था। 

ये भी पढ़ेंः Srinagar: PDP का घोषणापत्र जारी, पार्टी कार्यालय श्रीनगर में बोली महबूबा

वहीं शुक्रवार शाम को तेज हवाओं के कारण पुंछ नगर में एक बड़ा पेड़ गिरने के कारण जिले की तहसील मंडी को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग बाधित हो गया। मार्ग बाधित होने की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी एवं स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे तथा भारी मशक्कत के बाद पेड़ काटकर मार्ग खोला, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से पुंछ जिले में रुक-रुक कर बारिशें हो रही हैं, जबकि शुक्रवार को तेज हवाओं ने लोगों की मुश्किलों में और ज्यादा बढ़ौतरी कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!