चुनाव आयोग के PDP से वहीद पर्रा को नोटिस जारी करने पर बोलीं  Mehbooba Mufti

Edited By Neetu Bala, Updated: 11 May, 2024 01:13 PM

mehbooba mufti speaks on election commission issuing

चुनाव आयोग की ओर से पीडीपी से पर्रा को नोटिस जारी किए जाने पर महबूबा ने कड़ा विरोध जताया है।

श्रीनगर/जम्मू : चुनाव आयोग की ओर से पीडीपी से पर्रा को नोटिस जारी किए जाने पर महबूबा ने कड़ा विरोध जताया है। पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी की प्रधान एवं अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर ने गांधी के देश के साथ विलय किया था, परन्तु मौजूदा सरकार ने जम्मू-कश्मीर के साथ अन्याय, अपमान किया है। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव बुनियादी जरूरतों की बजाय पहचान, सम्मान की महत्वपूर्ण जंग है। महबूबा ने कहा कि वहीद पर्रा संसद में कश्मीर के युवाओं की पीड़ा को ब्यान कर सकते हैं क्योंकि वह खुद भुगतभोगी रहे हैं। गांदरबल समेत अन्य स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ई.डी. और सी.बी.आई. की छापेमारी जम्मू-कश्मीर में मासूम नागरिकों पर हमला है। 

ये भी पढ़ेंः J&K मौसम  Update: क्षेत्र में इन दिनों होगी बारिश व बर्फबारी,  भूस्खलन की चेतावनी

उन्होंने कहा कि विभिन्न जेलों में कश्मीर के युवा बंद हैं और बिना किसी ट्रायल के उन्हें बंदी बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि वहीद पर्रा को श्रीनगर से इसलिए उम्मीदवार बनाया गया ताकि संसद में वह उन युवाओं की पीड़ा को ब्यान कर सकें जो बिना किसी कारण जेलों में बंद हैं। चुनाव आयोग की ओर से पर्रा को नोटिस जारी किए जाने पर महबूबा ने कहा कि उसने सिर्फ यह कहा कि वोट आपका जनमत है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी रैलियों में जहर उगल रही है और हिंदू-मुस्लिम को दंगों के लिए उकसा रही है जबकि चुनाव आयोग मौन है। जब कश्मीर का उम्मीदवार लोगों की बात रखता है तो उसे नोटिस थमा दिया जाता है।

ये भी पढ़ेंः Udhampur News : आखिरकार 4 दिनों बाद तवी नदी से बरामद हुआ साहिल का शव

अनुच्छेद 370 की बहाली पर राजनीतिक दलों में एकता पर महबूबा ने कहा कि उन्होंने एकजुटता के लिए प्रयास किए, लेकिन नैशनल कांफ्रैंस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इंडिया ब्लॉक की मुम्बई में बैठक के दौरान उन्होंने डॉ. फारूक अब्दुल्ला के नेतृत्व में भरोसा जताया, परन्तु बाद में जो उन्होंने किया वह चौंकाने वाला था? उम्मीदवार घोषणा करने से पहले उन्होंने एक बार भी संपर्क नहीं किया। महबूबा ने कहा कि पी.डी.पी. के 3 वर्ष के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए काम किए परन्तु नैकां के 50 वर्ष के कार्यकाल में कुछ नहीं हुआ।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!