ड्राइवर मंगल सिंह ह*त्या मामले में खुलास, Police ने गिरफ्तार किए 11 अंतर्राजीय कातिल

Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Aug, 2024 04:40 PM

disclosure in driver mangal singh murder case 11 murderers arrested

पुलिस ने इन सभी अपराधियों को पकड़ लिया है और साथ ही में उसे गाड़ी को भी बरामद कर लिया है

जम्मू ( रविंदर ) : हथकड़ियां में बंधे यह 11 कातिल उसे मंगल सिंह के हैं जो इनको कटरा से जम्मू ला रहा था।, पुलिस ने समय रहते इनको धर दबोचा है। अब यह पुलिस की गरिफ्त में हैं। मासूम से दिखने वाले इन 11 कातिलों ने जम्मू आकर एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या की और उसकी सोने की चेन और अंगूठी उतार कर गाड़ी लेकर फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने इन सभी अपराधियों को पकड़ लिया है और साथ ही में उसे गाड़ी को भी बरामद कर लिया है जिसका इन्होंने नंबर प्लेट चेंज कर दी थी और बाकायदा हर सबूत मिटाने की कोशिश की ताकि इन पर शक ना हो।

ये भी पढ़ेंः Rain Alert: अगस्त के दो दिन होगी भारी बरिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!