डैम से छोड़ा गया दरिया में पानी, लोगों के लिए जारी हुई एडवायजरी

Edited By Sunita sarangal, Updated: 28 May, 2024 06:28 PM

gates of salal dam on chenab river opened

जानकारी के अनुसार डैम का पानी छोड़ा गया है जिस कारण चिनाब दरिया का जलस्तर बढ़ सकता है।

रियासी(अमित): सलाल पावर स्टेशन ने डैम के निचले क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए एडवायजरी जारी की है। जानकारी के अनुसार डैम का पानी छोड़ा गया है जिस कारण चिनाब दरिया का जलस्तर बढ़ सकता है। इसलिए पावर स्टेशन द्वारा लोगों को आगाह किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  Jammu Breaking : स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान, इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

जानकारी के अनुसार पावर स्टेशन द्वारा इस एडवायजरी में कहा गया है कि नदी के उच्च प्रवाह तथा बांध में सिल्ट बढ़ जाने के कारण आज सुबह 7 बजे सलाल डैम से पानी छोड़ा गया है। पानी छोड़े जाने के कारण बांध के निचले क्षेत्र में चिनाब दरिया का जल-स्तर कभी भी बढ़ सकता है। इसलिए स्थानीय निवासियों और यात्रियों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहते हुए सावधानी बरतें और चिनाब नदी के किनारे न जाएं। साथ ही मवेशियों को भी नदी के किनारों से दूर रखें तथा किसी भी हाल में असुरक्षित स्थान व माध्यमों से नदी को पार करने का खतरा न उठाएं ताकि किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान होने के खतरे से बचा जा सके।

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!